जय हिंद साथियों Kamalesh iTi वैबसाइट में आपका स्वागत हैं | आपको यहाँ आईटीआई की जानकारी, अप्रेंटिसशिप की जानकारी,कैम्पस सेलेक्शन/सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजना की जानकारी रोजाना दी जाती हैं |

Bihar iti counselling Result 2024

च्चों जैसा की आप जानते है कि


 ITI डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आप को👉 10th का एडमिट कार्ड, 10th का मार्क्स शीट, 10th का औपबंधिक या मूल प्रमाण पत्र एवं वर्तमान में आप जिस स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे थे उस स्कूल या कॉलेज से बना हुआ आप का "चरित्र प्रमाण पत्र" ये 4 डॉक्यूमेंट भी लगेगा ।

 

जिन बच्चों को उनके स्कूल से इस 4 डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट नही मिला है तो जल्द से जल्द 9 अगस्त तक आप लोग सभी डॉक्यूमेंट लेने की कोसिस कीजिए ।


अगर 9 अगस्त तक आप नही ले पाते है या स्कूल के द्वारा यह बताया जा रहा है कि स्कूल में यह डॉक्यूमेंट अभी नही आया है तो आप 10थ का एडमिट कार्ड, 10थ का इंटरनेट वाला मार्क्स शीट लेकर ITI डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में जाइये गा । 


CLC या TC या SLC एडमिशन के समय कॉलेज में मांगा जाएगा 

Post a Comment

Previous Post Next Post