जय हिंद साथियों Kamalesh iTi वैबसाइट में आपका स्वागत हैं | आपको यहाँ आईटीआई की जानकारी, अप्रेंटिसशिप की जानकारी,कैम्पस सेलेक्शन/सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजना की जानकारी रोजाना दी जाती हैं |

Bihar iti scholarship 2025 , bihar post metric scholarship 2025 form online, kamalesh iti

 Bihar iti scholarship 2025 , bihar post metric scholarship 2025


बिहार iti  scholarship 2025 बिहार सरकार की तरफ से सभी छात्रों के लिए स्कोलेरशिप का फॉर्म निकाला गया है


कौन-कौन से से छात्र अप्लाई कर सकते हैं?

(1) सबसे पहले iti छात्रको बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

(2) रिकॉर्ड्स की जाति एससी/ एसटी/ बीसी /ईबीसी/ यूआर के अंतर्गत आती है

(3) pms पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए स्कॉलरशिप स्टडीज के बाद आई.टी.आई. छात्र/स्कॉलर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(4) आपका नामांकित आई.टी.आई. सत्र 2024 में हुआ है और आपका कोर्स 1 साल का है या 2 साल का आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 2 साल का है उनका सत्र 2024 - 2026 लेकिन फॉर्म भरते समय आपको 1 साल का ही स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना होगा तो आपको सत्र 2024 - 2025 भरना होगा जब आप 2025 में द्वितीय वर्ष के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म अप्लाई करेंगे तो उसे आपका सत्र 2024 - 2025 भरना होगा।

आईटीआई छात्र/इलेक्ट्रॉनिक को छात्रवृति कितनी मिलती है? 

जो भी छात्र/छात्रा आईटीआई की पढ़ाई करते हैं, उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप राशि रुपये 10,000 तक दी जा सकती है।


ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज़ सूची

  1.  फोटो (लाइव) 
  2.  ईमेल आईडी (सक्रिय)
  3.  मोबाइल नंबर (सक्रिय)
  4.  आधार कार्ड (ओटीपी सत्यापन लिंक बैंक डीबीटी)
  5.  10वीं की मार्कशीट 
  6.  बैंक पासबुक (आधार या डीबीटी लिंक)
  7.  जाति प्रमाण पत्र (स्वयं नवीनतम 2023 या 2024)
  8. आय प्रमाण पत्र (स्वयं/पिता/माता नवीनतम 2024)
  9.  निवास प्रमाण पत्र (स्वयं नवीनतम 2023 या 2024)
  10.  बोनाफाइड सर्टिफिकेट (आईटीआई से बनेगा)
  11.  संस्थान से शुल्क रसीद।
  12.  अंतिम परीक्षा उत्तीर्णता मार्कशीट/प्रमाणपत्र 

धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post