राजस्थान बिजली विभाग भर्ती 2025 फॉर्म कैसे भरें, RVUNL Form Kaise Apply kare, How to Apply Form RVUNL
जय हिंद साथियों राजस्थान में बिजली विभाग में बहुत ही बंपर भर्ती निकाली गई है इसमें कौन-कौन से छात्र फॉर्म भर सकते हैं इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी योग्यता क्या रहनी चाहिए कितना फीस लगेगी और फॉर्म कब तक भर आएगा लास्ट डेट क्या रहने वाली है सभी जानकारी बताई गई है नीचे आप लोग पोस्ट पढ़ सकते है|
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती-
राजस्थान बिजली विभाग में बहुत ही बंपर भर्ती निकाली गई है इसमें Technician-III {ITI} , Oprator-III {ITI}, Plantatendant-III {ITI} पावर डिस्ट्रीब्यूटर एवं पावर जेनरेशन के लिए भर्ती निकली है
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती में फॉर्म भरने की योग्यता-
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती फॉर्म भरने के लिए आपकी योग्यताएं - 10th + ITI (NCV/SCVT) Pass के लिए फॉर्म निकाली गयी हैं
टोटल पोस्ट कितना है-
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती में टोटल 150 पोस्ट की भर्ती निकाली गई है
फॉर्म भरने की तिथि एवं अंतिम तिथि-
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 21 फरवरी 2025 सें 20 मार्च 2025 तक है
फॉर्म भरने के लिये Online Fees-
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती के फॉर्म भरने के लिए UR(Gen) के लिए ₹1000 एवं SC. ST. BC. EBC. PWBD(PH), Saheria के लिये ₹500 रुपये फीस रखी गयी हैं|
RVUNL Notification यहाँ से Download करें Click Now
RVUNL राजस्थान बिजली विभाग भर्ती का फॉर्म कैसे भरें-
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती फॉर्म भरने के लिए आप सभी साथियों को इस लिंक पर क्लिक करना है
RVUNL फॉर्म APPLY करने के लिये यहाँ क्लिक करे
सबसे पहले राजस्थान बिजली विभाग भर्ती Official Website पर जाना है| और वहां पर सबसे पहले Creat Account पर Click करके Registration कर लेना है| इसके बाद Educational Qualification एवं Other Details Submit करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है| लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना लेना है| लॉगिन आईडी पासवर्ड बना करके दोबारा लॉगिन कर लेना है| दोबारा लॉगिन करके आपको कौन सा पोस्ट के लिए फॉर्म अप्लाई करना है| चॉइस कर लेना है, इसके बाद दसवीं आईटीआई के मार्कशीट सर्टिफिकेट के नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर डाल करके सबमिट कर लेना है| और पासपोर्ट साइज का फोटो एवं Signature,10th की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, PWBD Certificate Upload कर लेना हैं|और Submit कर देना है| इसके बाद, Fees Payment Categary के अनुसार कर दीजिएगा |
धन्यवाद
Post a Comment