ITI Exam 2025 Kab Hoga, ITI Pariksha 2025 Kab hoga, ITI news, kamalesh iti
आईटीआई परीक्षा 2025 कब होगी
ITI की परीक्षा 2025 मे iti first year और iti second year की परीक्षा करायी जायेगी जिसमे सत्र 2023-2025, 2024-26 के छात्रों की परीक्षा होनी है|
ITI के छात्रों के लियेे DGT की नई अपडेट आ चुकी है dgt के नोटिस मे बताया गया है की iti 2025 की परीक्षा का होगी
नीचे आपको dgt की नोटिस मिल जायेगी उस आप देख सकते है एवं पढ़ सकते है|
आईटीआई परीक्षा 2025 के लिए जरूरी जानकारी
Iti exam 2025 का इंतेजार कर रहे छात्र एवं छात्राओ के लिए डीजीटी की नोटिस घोसित हुई हैं जिसमे बताया गया हैं की iti 2025 की परीक्षा कब तक होगी
•Iti Exam देने के लिए 1st year एवं 2nd year के सभी छात्र छात्राएं पात्र रहेगें |
•Iti परीक्षा दो phase में करायी जाती हैं
प्रथम phase मे offline (प्रेक्टिकल) की परीक्षा करायी जाती हैं
द्वितीय phase मे Online (CBT- Computer Based Test) के माध्यम से करायी जाती हैं
Computer Based Test के माध्यम से ये पेपर कराये जाते हैं|
(1) ट्रेड थ्योरी
(2) वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस
(3) एम्प्लॉयबिलिटी स्किल
(4) इंजीनियरिंग ड्रॉइंग
Iti परीक्षा 2025 कैसे, कहाँ होगी
Iti परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये जाते हैं, trade practical exam के लिए iti संस्थान पर ही self center के माध्यम से कराये जाते हैं और कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-Computer Based Test) के माध्यम से Online करायी जाती हैं, इस परीक्षा के लिए जिला स्तर तक ही परीक्षा केंद्र बनाये जाते हैं, और आप सभी को वहा परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँचकर अपना परीक्षा को देना होगा परीक्षा केंद्र का नाम एवम परीक्षा तिथि आपके एडमिट कार्ड पर दिया रहेगा |
Iti एडमिट कार्ड कब आयेगा
Iti परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ( हॉल टिकट ) परीक्षा से कुछ दिन पहले आता हैं, कुछ छात्र online website के माधयम से downlaod कर लेते हैं, कुछ छात्र अपने iti कॉलेज से प्राप्त करते हैं|क्योकि विना परीक्षा एडमिट कार्ड के विना परीक्षा नही दे पायेंगे
Iti परीक्षा 2025 कब होंगे
Iti परीक्षा 1st year और 2nd year के छात्र एवम छात्राओ के परीक्षा जुलाई महीने मे लिए जायेंगे और जून महीने मे आपका सत्र समाप्त हो जायेगा, नीचे आप लोग नोटिस देख ले
धन्यवाद
Post a Comment